रामपुर : विभिन्न मामलों में सीतापुर की जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के सपनों पर पानी फिर गया है। जाम चाहते थे कि उनका बेटा अब्दुल्ला उप चुनाव में जिले की स्वार टांडा विधानसभा सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन, हाईकोर्ट ने उनका यह अरमान धूमिल कर दिया।
उल्लेखनीय है कि जिला रामपुर की स्वार-टांडा विस सीट से सांसद आजम खां के बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम खां की विधायकी अयोग्य घोषित होने के बाद से अब यह सीट खाली हो गई है। इसी सीट पर आजम दोबारा अपने बेटे को चुनाव लड़वाना चाहते थे।
चार लाख मतदाता हैं स्वार टांडा विस क्षेत्र में
स्वार टांडा विधानसभा में करीब चार लाख मतदाता है। सपा सरकार में पूर्व मंत्री और सांसद आजम खां के फरजंद अब्दुल्ला आजम खां की स्वार-टाण्डा सीट से विधायक की पात्रता हाईकोर्ट ने रद्द कर दी है। बता दें कि हाईकोर्ट ने सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खां को कम उम्र के कारण अयोग्य घोषित कर दिया है। लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट के लिए स्वार पालिका अध्यक्ष शफीक अहमद अन्सारी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।