the jharokha news

इनामिया बदमाश गंधपा निवासी, योगेंद्र बिंद गिरफ्तार


रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह जब से थाने का चार्ज संभाले है,तब से थाने क्षेत्र के अपराधियों पर सामत आ गई है। आये दिन करीमुद्दीनपुर थाने क्षेत्र से बदमाश पकड़े जा रहे है।इसी क्रम में करीमुद्दीनपुर पुलिस ने कामुपूर चट्टी सें एक इनामिया को पकड़ बदमाशों में और दहशत फैला दिया है।

  जहां से जाने वाली थी,बारात वहां घटी ऐसी घटना जान कांप जायेगी रुह

पुलिस ने बताया की पकड़ा गया बदमाश गैंगेस्टर एक्ट का वांछित है.जो फरार चल रहा था।
पुलिस ने बताया की इसके ऊपर पहले से 15000 हजार का ईनाम घोषित है।पुलिस ने बताया की पकड़ा गया बदमाश योगेंद्र बिंद पुत्र बीरबल बिंद निवासी गंधपा थाना करीमुद्दीनपुर है।
पुलिस ने बताया की इसके उपर मु0अ0स0 264/20 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट का वांछित है।

  महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौप ज्ञापन

इनामिया बदमाश गंधपा निवासी, योगेंद्र बिंद गिरफ्तार








Read Previous

रिलायंस फाउंडेशन एवं पशुपालन बिभाग गाजीपुर के द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

Read Next

जीसके खिलाफ भाजपाई बैठे धरने पर,उसी को मिली अहम थाने की जिमेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.