
रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) ई,चलान करना पुलिस को लाभदायक साबित हो रहा है,ई चलान से फर्जी नम्बर लगा घुम रहे। मोटरसाइकिल चोरो के लिए ई चलान इस समय गले की फांस बना हुआ है, करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा ई चलान करते समय पुलिस ने एक मोटसाइकिल चोर को पकड़ा है।जो फर्जी नम्बर लगा बाईक लेकर घुम रहा था। प्राप्त सुचना के मुताबिक पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुसार उपनिरीक्षक करीमुद्दीनपुर भुपेन्द्र कुमार बखरियाडीह रसड़ा बार्डर पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान बाईक सवार मनीष यादव पुत्र बच्चु यादव ग्राम सुरही थाना नरही जनपद बलिया को रोका गया ।तत्पश्चात ई चलान द्वारा चेक करने के दौरान पुलिस के होश उड़ गये।
पुलिस ने बताया की जैसे ही मोबाइल एप्प पर स्पलेंडर का नम्बर यूपी 60 z 5241 डाला गया तो एप्प टीबीएस का नम्बर प्रदर्शित करने लगा ।पुलिस ने बताया की कड़ाई के साथ पुछताछ करने पर बताया की ये मोटरसाइकिल बीहार के बक्सर जिले का दर्जी मोहल्ला वार्ड नं.7 से चोरी कर के मोटरसाइकिल के असली नम्बर बीआर 44 B 8545 हटा कर कूटरचित नम्बर युपी 60 जेड 5241 लगाकर अपना बताते हुए आज तक चलता रहा।
पुलिस ने बताया की बरामद मोटरसाइकिल के चेचिस नम्बर से मोटरसाइकिल के असली मालिक बक्सर जनपद के मोहम्मद सादिक पुत्र मरहूम गफ्फार दर्जी,दर्जी मोहल्ला वार्ड नं. 7 सुचीत कर दिया गया है। मोहम्मद सादिक ने बताया की मेरा मोटरसाइकिल सन् 2019 चोरी हो गया था ।जिसके लिए बक्सर थाने मेरे द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहां करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की कूटरचित चोरी की मोटरसाइकिल के अधार पर मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की जा रही है।घटना मे शामिल अन्य व्यक्तियोँ की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरिक्षक कृष्ण कुमार सिंह.उप निरिक्षक भूपेन्द्र कुमार.कां0धीरज कुमार. कां0राजेन्द्र कुमार0कां दीलीप कुमार शामिल थे।