उन्नाव। उत्तर पदेश में पंचायत चुनाव की जैसे जैसे तारीख नजदीक आती जा रही है, गांवोंं का माहौल गर्माता जा रहा है। यहां तक की चुनाव प्रचार के दौरान समर्थकों में मारपीट की भी नौबत आ जा रही है। ऐसा ही एक ताजा घटना उन्नाव के बिछिया द्वितीय सीट की है। यहां चुनाव प्रचार के दौरान दो पत्याशियों के समर्थक भिड़ गए। दोनो पक्षों में जम कर लाठी डंडे चले। इस घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है भाजपा समर्थित प्रवेश और कलऊ यादव के समर्थक जिले के माखी थानाक्षेत्र के रूपऊ गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे । इसी दौरान दोनो पत्याशियों के समर्थकों का आमना सामना हुआ। और दोनो आपस में भिड़ गए। दोनो पक्षों घंटों जम कर ईंट पत्थर और लाठी डंडे चले। इस दौरान किसी ने घटना की वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामिणों की सूचना पर गांव कलऊ पहुंची पुलिस टीम ने किसी तरह मामला शांत करवाया और दोनो पक्षों के लोगों को थाने तलब किया।