the jharokha news

उप जिला अधिकारी कासिमाबाद के निर्देश पर गांव में लगी आग से बचाव के तरीके समझाने हेतु लोगों को एकत्रित कर लेखपाल ने किया कोविड-19 (COVID-19) नियमों का उल्लंघन

कासिमाबाद: स्थानीय तहसील के अंतर्गत ब्लॉक बाराचवर के ग्राम सभा दहेन्दू में बिना सूचना के पहुंचे लेखपाल पारसनाथ यादव ने जिला अधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी के निर्देशन से और ग्राम सभा में आग लगी से बचाव के तरीके समझाने हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया है |

जिसकी सूचना हर ग्राम सभा में लेखपाल तहसीलदार मीटिंग करा कर कम पढ़े लिखे लिखे लोगों को समझाने बुझाने का काम करेंगे तथा आग से होने वाले क्षति के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देना जिसके लिए दहेन्दू के लेखपाल ने प्रधान एवं प्रधान पक्ष के कुछ लोगों को बुलाकर फोटो खिंचवा कर प्रक्रिया पूरी कर लिए इसके बाद सरकार की जारी गाइडलाइन के अनुसार  covid-19 कोविड-19 का पालन दरकिनार कर दिया गया लेखपाल से बातचीत के दौरान पता चला कि मास्क हम लगाएंगे तो बोल नहीं पाएंगे इस दौरान ग्राम प्रधान भी बिना मास्क के नजर आए इससे साफ पता चलता है

  Ghazipur News: मोहम्मदाबाद गोवंश लदे पिकअप के साथ तस्कर गिरफ्तार

कि जब सरकारी लोग ही सरकार के नियम का पालन नहीं करेंगे तो आम जनता कैसे कर सकती है, इस दौरान मौके पर लोगों से पूछा गया तो कैसी मिटींग थी तो कहे की लेखपाल साहब सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए आए थे इस दौरान मौके पर डा. राधेश्याम कुशवाहा दीनानाथ राम हरिशंकर सिंह घनश्याम राम सफाई कर्मी अनिल राम शिव शंकर राम देवेंद्र राम मुन्ना राम सहित 25 लोगों की संख्या में उपस्थित हुए








Read Previous

लावारिस के वारिस को देख बहने लगे आंसू।

Read Next

25 वर्ष से बिकरु ग्राम पंचायत में कोई चुनाव नहीं हुआ था। चुनाव ना होने का कारण था गैंगस्टर विकास दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published.