the jharokha news

एक अरब रुपये का जुगाड़ कैसे करेंगे मियां इमरान

एक अरब रुपये का जुगाड़ कैसे करेंगे मियां इमरान

इमरान खान। स्रोत : सोशल साइट्स

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दियों गंभीर चिंता में घिर गए हैं। यह चिंता अपने देश पाकिस्तान को लेकर नहीं , बल्कि सऊदी अरब की जेल में बंद ११०० पाकिस्तानी कैदियों को लेकर है। इमरान चाहते हैं कि एक अरब रुपये का जुगाड़ हो जाए तो वह सऊदी अरम की जेल में बंद इन ११०० पाकिस्तानी नागरिकों को छुड़ा लें।

  Ghaziabad News : बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर युवती दे रही थी फ्लाइंग किस, पुलिस ने थमा दिया 17 हजार का चालान

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री मिया इमरान खान इसी सप्ताह तीन दिन की सऊदी अरब की यात्रा करके इस्लामाबाद लौटे हैं। इमरान सरकार में विपक्ष के नेता और पाकिस्तानी मीडिया इमरान खान के इस दौरे को भीख मांगने वाला नाकाम दौरा बता रहा है। इस दौरे के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को उम्मीद थी कि सऊदी सरकार अपनी जेलों में बंद करीब 1100 पाकिस्तानी नागरिकों को रिहा कर देगी। पर ऐसा हुआ नहीं। बल्कि इन कैदियों की रिहाई के बदले सऊदी अरब की सरकार एक अरब रुपये जुर्माना मांग रही है।








Read Previous

फेरे लेने से एक दिन पहले लड़की ने किया शादी से इंकार, ट्रेन के आगे कूद लड़के ने दी जान

Read Next

Black gram soup (काले चने का सूप) ; हैल्दी भी, टेस्टी भी

Leave a Reply

Your email address will not be published.