पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इन दियों गंभीर चिंता में घिर गए हैं। यह चिंता अपने देश पाकिस्तान को लेकर नहीं , बल्कि सऊदी अरब की जेल में बंद ११०० पाकिस्तानी कैदियों को लेकर है। इमरान चाहते हैं कि एक अरब रुपये का जुगाड़ हो जाए तो वह सऊदी अरम की जेल में बंद इन ११०० पाकिस्तानी नागरिकों को छुड़ा लें।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री मिया इमरान खान इसी सप्ताह तीन दिन की सऊदी अरब की यात्रा करके इस्लामाबाद लौटे हैं। इमरान सरकार में विपक्ष के नेता और पाकिस्तानी मीडिया इमरान खान के इस दौरे को भीख मांगने वाला नाकाम दौरा बता रहा है। इस दौरे के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को उम्मीद थी कि सऊदी सरकार अपनी जेलों में बंद करीब 1100 पाकिस्तानी नागरिकों को रिहा कर देगी। पर ऐसा हुआ नहीं। बल्कि इन कैदियों की रिहाई के बदले सऊदी अरब की सरकार एक अरब रुपये जुर्माना मांग रही है।