the jharokha news

करंडा पुलिस के हाथ लगा बालात्कार का आरोपी


रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।गाजीपुर जनपद के करंडा पुलिस ने बलात्कार के आरोप में वाछिंत चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की बलिस्टर चौधरी पुत्र रामवृक्ष चौधरी थाना क्षेत्र करंडा निवासी करकटपुर को पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर धरम्मरपुर चट्टी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया की बलिस्टर चौधरी पर गांव के एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए 29/12/2020 को मुकदमा दर्ज कराया था। करंडा थानाध्यक्ष ने बताया की तभी से बलिस्टर चौधरी फरार चल रहा था।जो आज पुलिस की पकड़ में है।

  मीरपुर वार्ड को कराया गया सेनेटाइज

Related News Click Here……..








Read Previous

मकर संक्रांति पर संगम तट पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब

Read Next

दिलदारनगर पुलिस के चंगुल में फंसा एक बदमाश

Leave a Reply

Your email address will not be published.