मोहम्मदाबाद : स्थानिय तहसील के अन्तर्गत करिमुद्दिनपुर थाने का मोस्टवान्टेड टाप 10 अपराधी गिरफ्तार किया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 07.04.2021 को थानाध्यक्ष रामनेवास व चौकी प्रभारी असावर उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार
सभी पुलिस बल चकफातमा तिराहा के पास भ्रमण व चेकिंग करते समय एक संदिग्ध व्यक्ति जयविष्णु गुप्ता पुत्र गिरजा गुप्ता निवासी ग्राम चकफातमा थाना करीमुद्दिनपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।जिसकी तलाशी लिये जाने पर एक अदद तमंचा 0.315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर बरामद हुआ।गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र का टाप टेन अपराधी है जिसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त जय विष्णु गुप्ता से बरामद तंमचा व कारतूस के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 59/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
- थानाध्यक्ष रामनेवास थाना करी0पुर
- उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार
- हे0का0 विनोद कुमार यादव
- का0 जितेन्द्र कुमार यादव
गिरफ्तार अपराधी बहुत क्रुर एवं दुर्दांत है ! उसके वजह से पुरे क्षेत्र में डर का माहौल बना रहता है