the jharokha news

करीमुद्दीनपुर पुलिस पर बदमाश ने झोका फायर,पुलिस ने भेजा जेल


रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर पुलिस पर गश्त के दौरान बदमाश ने फायर कर दिया।लेकिन तेजतर्रार थानाध्यक्ष ने अपने व अपने टीम को बचाते हुए फायरबाज बदमाश को धर दबोचा। करीमुद्दीनपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर था।इसी दौरान लटठुडीह पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका तो उक्त व्यक्ति भागने लगा।

  बागपत में बवाल, मुस्लिम और जैन समाज आमने सामने, चले ईंट-पत्थर

जिसपर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को दौड़ कर पकड़ना चाहा तब उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।लेकिन अपने व अपने टीम को बचाते हुए भाग रहे बदमाश को पकड़ लिया गया। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की पकड़ा गया अभियुक्त थाने क्षेत्र के महेंद गांव निवासी तुफैल खां पुत्र सगीर खां है।पुलिस ने बताया की उसके पास से एक अदद तमंचा एक जींदा कारतूस 315 बोर ,एक खाली खोखा व दो कीलों गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया की पकड़े गये बदमाश को जेल भेज दिया गया है।








Read Previous

सैदपुर व करंडा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया,25000 हजारीया बदमाश

Read Next

नशेड़ी बेटे को था शक, गर्भवती है सौतेली मां इसलिए कर दिया कत्ल

Leave a Reply

Your email address will not be published.