रिपोर्टशहडोल,ब्यौहारी-दुर्गेश कुमार गुप्ता : शहडोल जिले के जनपद पंचायत ब्योहारी में भ्रमण के दौरान कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह ने जनपद कार्यालय ब्यौहारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जनपद कार्यालय के मीटिंग हॉल, रिकॉर्ड रूम सहित अन्य विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। जिसमे रिकॉर्ड रूम व्यवस्थित करने एवं अलमारियों को व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिये गए।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्योहारी श्री पी.के. पांडेय, उपसंचालक कृषि आर. पी. झारिया, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती प्रेरणा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।