the jharokha news

कुख्‍यात अपराधी, धर्मेंद्र किरठल की संपत्ति होगी कुर्क

बागपत : उत्‍तर प्रदेश सरकार ने माफिया मुख्‍तार, अतीक और सुनील राठी के बाद कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल की 59 लाख 63 हज़ार रुपए की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है।

धर्मेंद्र पर दर्ज है 49 केस

धर्मेंद्र किरठल ने 1992 में पराध की दुनिया में पहला कदम रखा था। धर्मेंद्र गिरोह बनाकर वेस्ट यूपी के अलावा दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड आदि राज्यों में भी अनगिनत अपराध कर चुका है। धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास करना, लूट आदि के लगभग 49 मुकदमे दर्ज हैं। धर्मेंद्र के खिलाफ रमाला थाने में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे के तहत एसपी अभिषेक सिंह ने कुर्की की कार्रवाई करने की संस्तुति डीएम बागपत को की थी।

  Ghazipur News: आंगनबाड़ी केंद्र टोडरपुर में प्रमिला चौबे ने फहरा तिरंगा

डीएम ने दिए थे कुर्की के आदेश

धर्मेंद्र पर अवैध तरीके से धन अर्जित कर करीब 60 लाख रुपए कीमत के तीन दो मंजिला मकान व एक ममटी का निर्माण करने का आरोप है। डीएम शकुंतला गौतम ने धर्मेंद्र की 59 लाख 63 हज़ार रुपए कीमत की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए थे। जिस पर सीओ बडौत व एसडीएम बड़ौत भारी पुलिस बल के साथ किरठल में धर्मेंद्र के तीन मकानों की कुर्की की कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र की 59 लाख 63 हज़ार रुपए की संपत्ति कुर्क की जाएगी। गौरतलब है कि कुख्यात धर्मेंद्र की मां सुरेश देवी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य तथा पत्नी सुदेश देवी किरठल की ग्राम प्रधान है।








Read Previous

युवती ने भाई से की शादी, परिजनों ने जीते जी कर दिया तर्पण

Read Next

लुटेरों ने ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से लूटे 3.40 लाख, राहगीर को गोली मार बाईक लेकर फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published.