the jharokha news

कुत्‍ते को शौच कराने पर चली गोलियां

लखनऊ : कुत्‍ते को पड़ोसी के घर के सामने शौच करवाने पर बात इतनी बढ़ी कि दो पक्षों में गोलियां चल गई। इस खूनी संघर्ष में एक व्‍यक्ति गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया। जिसे आगरा एक अस्‍पताल में दाखिल करवाया गया है। घायल की पहचान ५० वर्षीय रमेश के रूप में हुई है। यह मामला एटा जिले के थाना कोतवाली जैथरा क्षेत्र के गांव दहेलिया की बताई जा रही है।

मामले के अनुसार पिछले दिनों पड़ोसी के घर के सामने पालतू कुत्ते टट्टी कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद के बाद पंचायत हो रही थी। इस दौरान विवाद और बढ़ गया। इस बीच एक युवक ने गोली चला दी, जिससे 50 वर्षीय राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उसके परिजन सिविल अस्‍पतला एटा लेकर आए, लेकि घायल की हालत गंभीर होने के कारण उसे आगरा रेफर कर दिया गया।

  चकरोट नहीं मिलने पर दबंगों ने चारदीवारी गिराया

भरी पंचायत में मारी गोली

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में गांव दहेलिया निवासी राजेश के परिजनों ने बताया कि दीपक तिवारी के गेट पर राजेश का कुत्ता लैट्रीन कर आया था। जिसको लेकर दीपक की बहन व राजेश की पत्नी विवाद हुआ था। इसी मामले को सुलझाने के लिए पंचायत बैठी थी। इसी दौरान दीपक ने भरी पंचायत में राजेश को तमंचे से गोली मार दी जो उसके गले पर लगी।

  UP News : सपा ने गुंडे, लफंगों को दिया आशीर्वाद : डीप्टी सीएम

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

अपर पुलिस अधिक्षक ने बताया कि मुख्‍य आरोपी फरार है। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्‍द ही काबू कर लिया जाएगा।








Read Previous

आठ बच्‍चों की मां प्रेमी संग फुर्र, पति को कर गई ‘कुर्क’

Read Next

मुख्तार के करीबी गणेश मिश्र का असलाह लाइसेंस निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published.