the jharokha news

कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा

रजनीश कुमार मिश्र, गाजीपुर

घर से कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान जंगीपुर थाना क्षेत्र के गांव रजईपुर निवासी खुशबू यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते परिवार में चीखपुकार मच गया।

एसएस पब्लिक स्‍कूल जंगीपुर की छात्रा थी खुशबू

बताया जा रहा है कि जंगीपुर थाने क्षेत्र के गांव रजईपुर की रहने वाली छात्रा खुशबू यादव जंगीपुर के एसएस पब्लिक स्‍कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा थी। सोमवार को सुबह कोचिंग पढ़ने जा रही थी। इस दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ने उसे टक्‍कर मार दिया। ट्रक की टक्‍कर से छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आननफानन में खुशबू को लेकर जिला अस्पताल गाजीपुर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों के मुताबिक खुशबू चार भाई बहनो में सबसे बड़ी थी। खुशबू एस एस पब्लिक स्‍कूल जंगीपुर में दसवीं में पढ़ती थी।
पुलिस ने बताया की ट्रक चालक को हिरासत में ले कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकि मृतका खुशबू के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए सिविल अस्‍पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

  कांग्रेस नेता और पूर्व राज्‍यपाल का बेटा हिरासत, आत्‍मदाह के लिए महिला को उकसाने का आरोप







Read Previous

निजी करण के खिलाफ मुखर हुए विद्युत कर्मी, फीडर की सुरक्षा पुलिस के हवाले

Read Next

पति है या जिस्‍म का सौदागर, 10 हजार के लिए पत्‍नी का करवा दिया रेप

Leave a Reply

Your email address will not be published.