the jharokha news

कोतवाली बाजार खाला के मलेरिया चौकी के अंतर्गत का मामला

लखनऊ: डॉक्टरों की लापरवाही के चलते गई एक दिन में 2 युवक साथ 1 मासूम बच्चे की गई जान मलेरिया चौकी के चंद कदमो की दूरी पर बना अवतार हॉस्पिटल जहाँ पर गुरुवार को एक ही दिन में 1 बच्चे समेत 2 युवक की गई जान अवतार हॉस्पिटल के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते चली गई जान परिजनों का आरोप है कि अमित अग्रवाल नामक युवक के फेफड़ो में कुछ दिक्कत थी जिसके चलते परिजन 3 दिन पहले उसे हॉस्पिटल लेकर आये थे और बिना कोविड जांच किये ही इलाज शुरू कर दिया था|

  नकल माफिया के उपर चला, प्रशासन का डंडा

औतार हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश यादव का कहना है जब कोबिड 19 का सेन्टेंस होता है तब हम कोरोना का जांच कराते है आज शाम डॉक्टरों की लापरवाही के चलते अचानक युवक ही हालत बिगड़ गई जिसकी वजह से युवक की मृत्यु हो गई उसी दौरान एक लगभग 8 महीने के बच्चे की मृत्यु का मामला भी सामने आया जिसमें डॉक्टर से पूछताछ करने पर डॉक्टर द्वारा यह बोला गया कि जब मुझे किसी मे कोरोना के लक्षण दिखते है

  Ghazipur News, जमुआंव में दंपती ने ईंटों से सिर कूंच कर अध्यापक को उतारा मौत के घाट

तभी हमारे यहाँ जांच कराई जाती है अन्यथा ऐसे ही इलाज शुरू कर दिया जाता है यही नही जिस युवक की मृत्यु हुई है उसमें कोरोना के लक्षण का पता चला है जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों द्वारा डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है कोतवाली बाजार खाला के इंस्पेक्टर धनन्जय सिंह सूचना मिलते ही मौके पर पहुच कर बवाल कर रहे परिजनों को शांत कराया और समझा बुझा कर लोगो को घर भेजा

राजा सिंह पत्रकार








Read Previous

थाना लम्भुआ में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध अभियान

Read Next

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोशल डिस्टसिंग की खूब उड़ी धज्जियां

Leave a Reply

Your email address will not be published.