
रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।इस समय गाजीपुर की पुलिस अपराधियों की दुश्मन बनी हुई है।आये दिन गाजीपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी रही है।इसी जनपद के जमानियां पुलिस को एक सफलता हाथ लगी जमानियां पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक शातिर को पकड़ा है।
जमानियां कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया की मुखबिर से सुचना मिली की एक शातिर चोरी के बाईक के साथ पुल पार कर रहा हैं।सुचना मिलते ही उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता पुलिस टीम के साथ बताये हुए उक्त स्थान पर पहुंच गये ।
पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति बाईक की रफ्तार बढ़ा भागने लगा पुलिस ने पीछा कर भाग रहें, बदमाश को धर दबोचा पुछताछ मे युवक ने हेतिमपुर गांव निवासी सोनू कन्नोजिया बताया पुलिस ने जब कड़ाई के साथ पुछताछ किया तो बताया की 12 सितंबर को चांदपुर कस्बा से ये बाईक चुराया हुं। वहीं कोतवाली प्रभारी ने बताया की युवक का संबंधित धाराओं मे चलान कर जेल भेज दिया गया है।