the jharokha news

जमालपुर चौक में धरने पर बैठे लोग, योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा

प्रदीप दुबे, लुधियाना
लुधियाना-यूपी हाथरस मे मनीषा के दोषियो को कड़ी-कड़ी सजा दिलाने,व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, व मोदी सरकार को इस्तिफा की मांग,व मनीषा को न्याय दिलवाने के लिए कुलदीप सिंह किप्पी,बिजेंद्र प्रधान की देख रेख मे सैकड़ो की संख्या में लोग जमालपुर चौक में रोष प्रदर्शन करते हुए ।

  विधायक तलवाड़ व पार्षद भाटिया ने नं: वार्ड 18 में इंटर लॉकिंग टाइलें लगाने के काम का किया शुभारंभ

लोग नारे बाजी करते हुए मांग किया। इस मौके पर कुलदीप सिंह किप्पी भामिया, बिजेंद्र प्रधान, दिवेश सिंगला, गौरव सिंगला, समी बाबा, बिक्कर सिंह, महना, गोपी सरपंच,चन्दन,गगन,चौधरी,दीपक,नाहर काका,आदि लोग उपस्थित रहे।








Read Previous

हाथरस के दोषियो को बीच चैराहे पर खड़ा कर गोली मार कर दिया जाये : राजवीर सिंह

Read Next

लुधियाना में मोहम्मद असगर बबलू ने जरूरतमंदों को राशन बांटा

Leave a Reply

Your email address will not be published.