the jharokha news

नौशादर डाल कर बना रहे थे जहरीली शराब, दो गिरफ्तार

रजनीश मिश्र, गाजीपुर : जिले के जमनिया पुलिस ने जहरीली शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। प्राप्त सूचना के मुताबिक थाना क्षेत्र के कसेरा पोखरा पर पुलिस ने छापा मार कर तीन शराब तस्करों को जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया।
दो हजार लीटर बरादम हुआ लाहन
थाना जमानिया पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान वकील खां, राजू उर्फ राजनाथ और रामपरीखा पासी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से 200 लीटर अबैध जहरीली शराब व 2000 लीटर लहन एवं शराब बनाने के अन्‍य उपकरण बरामद किये गये हैं।

  Ghazipur news: गाजीपुर के सभी पत्रकारों में क्षोभ

नौशादर और यूरिया डाल कर बनाते थे शराब

पुलिस ने बताया की अभियुक्‍तों से जब पूछताछ कि गई तो उन्‍होंने ने बताया की वे लोग नौसादर ,फिटकरी, यूरिया और अन्‍य केमिकल डाल कर जहरीली शराब बनाते है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे लोगों को कम दामो में लोगों को देते है। जिससे अच्छे पैसे मिलते है।

  बाराचवर का ताज सजा रामअवतार के सर ,बने प्रधान

आरोपियों पर पहले से भी दर्ज हैं केस

जमनिया थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों पर पहले से ही मुकदमा दर्ज है। उन्‍होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।








Read Previous

दुष्‍कर्म के बाद दबंगों ने लड़की को नदी में फेंका

Read Next

118 साल पुराना है करीमुद्दीनपुर थाना, दीवारें आज भी हैं मजबूत

Leave a Reply

Your email address will not be published.