रजनीश मिश्र, गाजीपुर : जिले के जमनिया पुलिस ने जहरीली शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। प्राप्त सूचना के मुताबिक थाना क्षेत्र के कसेरा पोखरा पर पुलिस ने छापा मार कर तीन शराब तस्करों को जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया।
दो हजार लीटर बरादम हुआ लाहन
थाना जमानिया पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान वकील खां, राजू उर्फ राजनाथ और रामपरीखा पासी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से 200 लीटर अबैध जहरीली शराब व 2000 लीटर लहन एवं शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किये गये हैं।
नौशादर और यूरिया डाल कर बनाते थे शराब
पुलिस ने बताया की अभियुक्तों से जब पूछताछ कि गई तो उन्होंने ने बताया की वे लोग नौसादर ,फिटकरी, यूरिया और अन्य केमिकल डाल कर जहरीली शराब बनाते है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे लोगों को कम दामो में लोगों को देते है। जिससे अच्छे पैसे मिलते है।
आरोपियों पर पहले से भी दर्ज हैं केस
जमनिया थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों पर पहले से ही मुकदमा दर्ज है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।