the jharokha news

उत्तर प्रदेश

जांच अधिकारी के जाचं से असंतुष्ट रहे टोडरपुर के लोग

ग्राम सभा टोडरपुर मैं ग्राम प्रधान मुन्ना राजभर का घुस की मांग करते वायरल वीडियो के बाद जिला प्रशासन सकते में आ गया था जिसके प्रांत खड़ंजा सोलर पैनल तथा रिबोर का जांच करने के लिए दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे साथ में जेईई भी थे विश्वकर्मा जी ने खड़ंजा के जांच करते हुए मौके पर पाया कि चार ऐसे खड़ंजा है जिस पर कुछ भी कार्य नहीं हुआ है तथा कुछ ऐसे खड़ंजा का कार्य हुआ है

जो मानक के अनुरूप नहीं है जिसमें ग्राम प्रधान मुन्ना कुमार के द्वारा मौखिक ही भौतिक सत्यापन हेतु कार्य का विवरण बताया गया तथा मौके पर पेन से लिख कर दिखाया एवं बताया गया जिस से प्रार्थना पत्र देने वाले एवं अन्य ग्रामवासी जांच अधिकारी की जांच के प्रक्रिया से असंतुष्ट रहे , जांच अधिकारी ने बाद में मानक के अनुरूप खर्च के ब्योरे का सत्यापन करने हेतु आश्वासन दिया जबकि चार ऐसे कार्य पाए गए जिसको प्रार्थना पत्र देने वाले तथा ग्राम प्रधान दोनों ने भी कार्य ना होने की पुष्टि की जिसमें शपथ पत्र के साथ शिकायत करने वाले रणजीत मिश्रा एवं ओम प्रकाश चौबे ने बताया कि प्रार्थना पत्र मैं गणित बिंदुओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए इज्जत घर 14वां वित्त 132 लैंड की जमीन से छेड़छाड़ गौसाला ह्यूम पाइप मनरेगा के तहत बनवाए गए नाली खड़ंजा एवं अन्य बिंदुओं जिस पर माननीय उच्च न्यायालय का आदेश होने पर भी जांच अधिकारी ने जांच प्रक्रिया को टालमटोल कर दिया है

जांच अधिकारी के जाचं से असंतुष्ट रहे टोडरपुर के लोग







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *