रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर) हमीद सेतु पर लगे लम्बे जाम के वजह से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आज अल सुबह कर चार बजे एक तेल टैंकर के इंजन में खराबी आ गई। टैंकर के इंजन को लाख प्रयास के बाद भी ठीक नहीं किया जा सका जिसके वजह से हमीद सेतु पर करीब सात घंटे का लम्बा जाम लग गया।
इस वजह से हमीद सेतु सहीत ताड़ीघाट,बारा मार्ग जमानियां,गाजीपुर सैयदराजा राष्ट्र राज्य मार्ग बाधित हो गया। वहीं सुहवल थाना क्षेत्र के कालुपुर के पास एक बालु लदे ट्रक में भी खराबी आ गई ।जिसके वजह से पुल से लेकर विभिन्न मार्गों पर भीषण जाम लग गया।जाम लगने के वजह से उस क्षेत्र से आने वाले वाहनों के पहिए पुरी तरह रुक गये।