रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर(गाजीपुर) मौत किसे कब आ जाये क्या पता। क्या पता की अपने परीवार के भरण पोषण के लिए जीस ट्रेक्टर पर मजदूरी कर रह़े है वहीं मौत का करण बनेगी ।जी हां ऐसा ही हुआ है।
बुधवार को करीमुद्दीनपुर थाने क्षेत्र के गड़ार कुशहा मार्ग पर ट्रेक्टर के चपेट में आने से ट्रेक्टर पर कार्य कर रहें मजदूर की मौत हो गई।
प्राप्त सुचना के मुताबिक भीम राजभर (35) ट्रेक्टर के साथ ढलाई मशीन लेकर जा रहा था।इसी बीच ट्रेक्टर पर बैठे भीम नीचे गीर गया और ट्रेक्टर उसके सर को रौदते हुए आगे बढ़ गया ट्रेक्टर चढ़ने के वजह से भीम का सर छत बिछत हो गया।सुचना पर पहुंची करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शव व ट्रेक्टर ढलाई मशीन को कब्जे मे ले थाने चली गई।
पुलिस ने बताया की पहदरिया ग्राम पंचायत के पावट्टी खास के ट्रेक्टर व ढ़लाई मशीन ड्राइवर व मजदूर कुशहां ताजपुर की तरफ जा रहे थे।ट्रेक्टर पर बैठे भीम राजभर अचान गिर गया और पहिए के निचे आने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया की भीम के साथी मजदूर व चालक ट्रेक्टर को दो सौ मीटर खड़ा कर फरार हो गये। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की परिजनों की तरह से तहरीर मिली है।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।