the jharokha news

ट्रेक्टर की चपेट मे आने से मजदूर की मौत


रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर(गाजीपुर) मौत किसे कब आ जाये क्या पता। क्या पता की अपने परीवार के भरण पोषण के लिए जीस ट्रेक्टर पर मजदूरी कर रह़े है वहीं मौत का करण बनेगी ।जी हां ऐसा ही हुआ है।

बुधवार को करीमुद्दीनपुर थाने क्षेत्र के गड़ार कुशहा मार्ग पर ट्रेक्टर के चपेट में आने से ट्रेक्टर पर कार्य कर रहें मजदूर की मौत हो गई।

प्राप्त सुचना के मुताबिक भीम राजभर (35) ट्रेक्टर के साथ ढलाई मशीन लेकर जा रहा था।इसी बीच ट्रेक्टर पर बैठे भीम नीचे गीर गया और ट्रेक्टर उसके सर को रौदते हुए आगे बढ़ गया ट्रेक्टर चढ़ने के वजह से भीम का सर छत बिछत हो गया।सुचना पर पहुंची करीमुद्दीनपुर पुलिस ने शव व ट्रेक्टर ढलाई मशीन को कब्जे मे ले थाने चली गई।

  एनसीआर पीआरओ के खिलाफ फर्जी खबर और ट्वीट करने वाले पत्रकार को 50 लाख का लीगल नोटिस

पुलिस ने बताया की पहदरिया ग्राम पंचायत के पावट्टी खास के ट्रेक्टर व ढ़लाई मशीन ड्राइवर व मजदूर कुशहां ताजपुर की तरफ जा रहे थे।ट्रेक्टर पर बैठे भीम राजभर अचान गिर गया और पहिए के निचे आने से उसकी मौत हो गई।

  Lockdown लगते ही काला बाजारी शुरू

पुलिस ने बताया की भीम के साथी मजदूर व चालक ट्रेक्टर को दो सौ मीटर खड़ा कर फरार हो गये। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की परिजनों की तरह से तहरीर मिली है।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।








Read Previous

तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़ नदी में गिरी, तीन की मौत

Read Next

कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर सम्मानित समारोह आयोजित किया गया नगर परिषद ब्यौहारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.