the jharokha news

डीएम हुजूर: जान जोखिम में, परिवार डरा सहमा जीने को मजबूर


गाजीपुर। मोहम्दाबाद तहसील के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मुहम्मद उस्मान रायनी के मकान के ऊपर से 11000 वोल्ट की हाईटेंशन तार गई हुई हैं। जिसके कारण दो बार दुर्घटना घट चुकी हैं जिसमे ट्रेक्टर समेत छोटा भाई अकबर पुत्र उस्मान गंभीर रूप से घायल हो चुके है। education

जिसके उपरांत उक्त हाईटेंशन लाइन तार को हटवाने के लिए ग्राम प्रधान समेत अधिशासी अभियंता व अन्य अधिकारियों को पत्र देकर घटना से अवगत कराया जा चुका है और उक्त तार को हटवाने के लिए कहा गया, लेकिन विगत 2 वर्षों से अधिकारियों व ग्रामप्रधान अनसुना कर दिया करते है। लगता है कि ये जिम्मेदार लोग किसी घटना का इन्तेजार तो नही कर रहे है।

  करंडा पुलिस के हाथ लगा बालात्कार का आरोपी

जनहित के काम मे देरी से आम ग्रामीणों में आकोश उत्पन्न हो सकता है। यदि तार जल्द से जल्द से न हटाया गया तो कोई अप्रिय घटना घटित होने की स्थिति बनी रहती हैं। परिवार के सदस्य डरे सहमे जीने को मजबूर है। More news








Read Previous

यूपी में योगी, मध्‍य प्रदेश में शिव’राज’ बर्करार

Read Next

सहवल पुलिस ने पाक्सो एक्ट के फरार आरोपी को पकड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published.