the jharokha news

तमंचा साफ करते समय इंजीनियर के गुप्‍तांग में लगी गोली, हालत गंभीर

  • गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र के गांव कुचौरा मा मामला

करंडा, गाजीपुर : अवैध असलाह साफ करते समय में एक इंजीनियर को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया। बताया जा रहा है कि गोली इंजीनियर के गुप्‍तांग में लगी। यह घटना गांव कुचौरा की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल कार्यदायी संस्‍था के इंजीनियर को ग्रामीण पहले सिविल अस्‍पताल गाजीपुर ले कर आए। लेकिन स्थिति गंभीर होने कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्‍टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।

  चलती वैन में मामी से  दुष्कर्म का प्रयास, वहसी भांजे ने जिस्म को दातों से नोचा, हालत गंभीर

फिलहाल थाना करंडा थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल की पहचान इंजीनियर उपेंद्र कुश्‍वाहा के रूप में हुई है। यह घटना वीरवार शाम की बताई जा रही है।
यह है मामला

जानकारी के अनुसार कुचौरा निवासी अब्दुल रहमान और निर्माण कंपनी का इंजीनियर उपेंद्र मौर्या एक साथ बैठकर कट्टा साफ कर रहे थे। तभी अचानक गोली चल गई। गोली इंजीनियर के गुप्तांग में जा लगी, जिससे वह गिर कर तड़पने लगा। गोली की आवाज सुनकर रहमान के घर के लोग आ गए और उपेंद्र को ग्रामीणों के सहयोग से सिविल अस्‍पताल लेकर आए जहां से डॉक्‍टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।








Read Previous

मां ने नौ साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, कारण जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

Read Next

लुधियाना में ज्‍वेलरी की दुकान पर लाखों की लूट

Leave a Reply

Your email address will not be published.