the jharokha news

थाना लम्भुआ में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध अभियान

सुलतानपुर : अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं क्षेत्राधिकारी लम्भुआ महोदय के निर्देशन मे थानाध्यक्ष लम्भुआ सुनील कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय , उ0नि0 श्री विकास गुप्ता, म0उ0नि0 मंजू देवी , हेडका0 रामकुमार वर्मा, का0 अनूप पाल थाना लम्भुआ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना लम्भुआ के मु0अ0स0 159/2021 धारा 302/34120बी भा0द0वि0 में नामजद अभियुक्त

1. सुलतान आलम पुत्र रशीद अहमद 2. कप्तान पुत्र रशीद अहमद नि0गण सातनपुर थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर तथा प्रकाश में आये अभियुकतगण 1.मो0 साहिल पुत्र निसार अहमद नि0 वजूपुर थाना को0देहात सुलतानपुर

2. सफीना बानो पत्नी सुलतान आलम नि0 सातनपुर थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर को विक्रमपुर नहर पुलिया बहद ग्राम तेरये के पास से गिरफ्तार किया गया।

  समाजसेवी आशुतोष सिंह ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण में 1 लाख 51 हजार का दिया योगदान

जिसमे कप्तान के पास से घटना में प्रयुक्त आलाकतल एक अदद पिस्टल 32 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ तथा अभियुक्त सुलतान के पास से 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ व हत्या में प्रयुक्त बुलोरो गाड़ी नम्बर यूपी 44 टी0 0755 बारंग सफेद बरामद हुआ। तथा हत्या के समय अभियुक्तो द्वारा पहने हुए रक्त रंजित कपड़े भी बरामद हुए है।

बरामदशुदा कारतूस व पिस्टल के आधार पर अभियुक्तगण कप्तान व सुलतान के विरूद्ध थाना लम्भुआ पर मु0अ0स0 162/2021 व मु0अ0सं0 163/2021 अन्तर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग भी पंजीकृत किया गया है।

  नहर में मिली सिर कटी लाश, फैली सनसनी

इस प्रकार अन्दर 48 घंटे अभियुक्तों की गिरफ्तारी व आलाकतल बरामदगी से आम जनता में पुलिस के प्रति लोगो का विश्वास बढा है।

नाम पता गिरफ्तार अपराधी

1. कप्तान पुत्र रशीद अहमद नि0गण सातनपुर थाना को0देहात जनपद-सुलतानपुर

2.सुलतान आलम पुत्र रशीद अहमद नि0गण सातनपुर थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर

3.सफीना बानो पत्नी सुलतान आलम नि0 सातनपुर थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर

4.मो0 साहिल पुत्र निसार अहमद नि0 वजूपुर थाना को0देहात सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

1.-थानाप्रभारी सुनील कुमार पाण्डेय
2.उ0नि0 विकास गुप्ता
3.म0उ0नि0 मंजू देवी
4. हे0का0 रामकुमार वर्मा
5. का0 अऩूप पाल








Read Previous

भांवरकोल। ट्रेक्टर चालक की हत्या,हत्यारा गिरफ्तार

Read Next

कोतवाली बाजार खाला के मलेरिया चौकी के अंतर्गत का मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published.