मेरठ : जिले में हैवानों ने दिल्ली जैसे निर्भया कांड को दोहराया है। यहां चलती बस में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का कसे सामने आया है। बताया जा रहा आरोपी दुष्कर्म के बाद महिला को बेहोशी की हालत में दिल्ली रोड पर फेंककर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीडि़ता को अस्पताल में दाखिल करवाया है।
,बताया जा रहा है कि पीडि़ता सरधना क्षेत्र की रहने वाली है। इस संबंध में एसएसपी अजय साहनी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बस चालक और कंडक्टर ने दिया वारदात को अंजाम
पुलिस को दिए बयान में पीडि़ता ने बताया कि वह शुक्रवार की रात को भैंसाली बस स्टैंड से एक बस में बैठी थी। इसके बाद बस चालक और कंडक्टर ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर चलती बस में सारी रात उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे बेहोशी की हालत में दिल्ली रोड पर फेंककर फरार हो गए।