the jharokha news

दाऊद का गुर्गा अब्दुल माजिद जमशेदपुर से गिरफ्तार


रांची : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे अब्दुल मजीद कुट्टी को गुजरात एटीएस की टीम ने जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए जाने की खबर है। हलांकि अब्दुल कुट्टी की गिरफ्तारी के मामले में अभी किसी भी पुलिस अधिकारी ने आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की है।

बताया जा रहा है कि, आरोपी कुट्टी अंडरवर्ल्ड को बारूद और अवैध हथियार की सप्लाई किया करता था। सूत्रों के मुताबिक अब्दुल मजीद कुट्टी मोहम्मद कलाम से नाम से यहां रह रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक उसने एक से ज्यादा शादियां की थी। वह कहां का रहने वाला है और उसके फैमिली मैंमर में कौन कौन हैं इस बार में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि माजिद के पहले झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तारी की खबर थी।

  धो कर दोबारा बेचा जा रहा था इस्‍तेमाल किया हुआ कंडोम, पुलिस ने मारा छापा तो मचा हड़कंप

हालांकि, रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा और रांची सिटी एसपी सौरभ ने ऐसी किसी सूचना से इनकार किया है । एसपी सिटी सौरभ ने बताया कि, गुजरात एटीएस के रांची आने की कोई सूचना नहीं है। सूचना सूत्रों की मानें तो अब्दुल मजीद कुट्टी के रांची में छिपे होने की सूचना थी। हालांकि, बाद में जांच एजेंसी को आरोपी के जमशेदपुर में होने की खबर मिली।

  Bilaspur News : पत्नी की हत्या कर शव के किए 6 टुकड़े , पानी की टंकी में दो माह तक छिपा कर रखा, पुलिस ने मारा छापा तो खुला भेद

इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी अब्दुल मजीद कुट्टी को गिरफ्तार गया। इस संबंध में जमशेदपुर पुलिस अधीक्षक और मानगो थाना प्रभारी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

दाऊद का गुर्गा अब्दुल माजिद जमशेदपुर से गिरफ्तार








Read Previous

बैंक ऑफ इंडिया के क्लर्क ने की खुदकशी, दो दिन पहले ही ज्वाइन की थी नौकरी

Read Next

जल्द निपटा लें बैंकों का काम, जनवरी में 14 दिन रहेंगे बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published.