फिल्म अभिनेता महाअक्षय पर दुष्कर्म और गर्भपात कराने का आरोप लगा है। महाअक्षय गुजरे जमाने के प्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे है। दुष्कर्म का आरोप यह फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली एक मॉडल ने लगाया है। महाअक्षय के खिलाफ ओशिवारा थाने में दुष्कर्म व गर्भपात करवाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। खबर है कि इस मामले में मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी योगिता बाली पर भी आरोप लगाए गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता ने अपनी अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह और महाअक्षय वर्ष 2015 से रिलेशनशिप में थे। महाक्षय ने पीड़ित को घर बुलाया और उसे सॉफ्ट ड्रिंक में नशीली दवा दी थी। जब वह बेसुध हो गई तो महाअक्षय ने उसके साथ संबंध बनाया। इसके बाद भी वह शादी का झांसा दे कर उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
आरोप है कि महाअक्षय चक्रवर्ती इसके बाद करीब चार साल तक पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाते रहे। इस दौरान जब वह गर्भवती हो गई तो महाअक्षय ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसे पता था कि उसे दी जा रही दवाइयां गर्भपात की हैं। यही नहीं पीडिता ने मिथुन की पत्नी योगिता बाली पर धमकाने के भी आरोप लगाए हैं। इस संबंध में पीडि़ता की शिकायत पर संबंधित थाने की पुलिस ने विभिन्न धराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की तफतीश शुरू कर दी है।