ग़ाज़ीपुर: सर्वसेवा इंटर कॉलेज एवं सर्वसेवा महाविद्यालय के संस्थापक व पूर्व प्रधानाचार्य स्व0 डॉ0 हरिनारायण सिंह यादव की द्वितीय पुण्यथिति जनपद के कासिमाबाद तहसील अंतर्गत आबादान उर्फ बैरान में मनाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मदाबाद की वर्तमान विधायक अलका राय के पुत्र एवं प्रतिनिधि पीयूष राय रहे। उन्होंने श् डॉ0 हरिनारायण सिंह यादव की फ़ोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के शिक्षकों एवं आसपास के सैकड़ों सैकड़ों के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी स्व0 डॉ0 हरिनारायण सिंह यादव को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर श्री रमाकांत यादव ने प्रधानाचार्य की एकप्रतिमा सबकी सहमति से स्थापित करने की बात कही। जिसकी पूरी सभा द्वारा सहमति प्रदान किया गया। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता रामबदन सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ0 हरिनारायण का कद बहुत बड़ा था। शिक्षक राजनीति में शिक्षक बंधु सिर्फ पढ़ाना जानते हैं। बाकी चीजों से उन्हें कोई विशेष मतलब नहीं है। डॉ0 हरिनारायण जैसा बनने की हर अध्यापक की जरूरत है।
उस वक़्त जब इन्होंने शिक्षा के लिए विद्यालय की स्थापना की, इस क्षेत्र में शिक्षा की बहुत कमी थी। वित्तविहीन शिक्षक 1986 से पढ़ा रहे हैं लेकिन उनकी सुधि कोई भी सरकार नहीं ले रही है। इस मामले को हमारे वर्तमान शिक्षक एमएलसी लालबिहारी यादव अपने स्तर उठाएंगे। वहीं शिक्षक नेता सीताराम सिंह यादव ने अपने संबोधन में डॉ0 हरिनारायण सिंह यादव की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य जी हमेशा ही सबके सहयोग के लिए तत्पर रहते थे। कितना भी कठोर बोलने वाला व्यक्ति भी उनके सामने जाकर मधुर हो जाता था। वह गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर नहीं देख सकते थे। वह बच्चों को कम फीस में शिक्षा देते थे। यहां तक की अक्षम परिवार को बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी देते थे।
वह प्रतिभा के धन व्यक्ति थे। इस अवसर पर वर्तमान प्रधानाचार्य व डॉ0 हरिनारायण सिंह यादव के पुत्र अभिनंदन यादव द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों को उनके योगदान के लिए अंगवस्त्रम देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्यारेमोहन राय, गुड्डू राय, संजू जायसवाल, पूर्व जिलापंचायत सदस्य शिवमुनि यादव, शिक्षक सर्वदेव उपाध्याय,शिक्षक अच्छेलाल यादव, शिक्षक राजेन्द्र यादव, शिक्षक शोभनाथ यादव, शिक्षिका स्वतंत्र बाला राय, सुभद्रा शर्मा, मुन्ना राय, पूर्व शिक्षक व पूर्व ग्राम प्रधान राधेश्याम राय पूर्व , शिक्षक अखिलेश राय, सपा नेता रामधारी यादव, जहूराबाद विधानसभा के सपा नेता रविन्द्र यादव, पूर्व ग्राम प्रधान चन्द्रिका, रामबदन यादव, शिक्षक नेता सुबच्चन यादव, दीपक उपाध्याय एवं विद्यालय के सभी शिक्षक व सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालक विद्यालय के पूर्व व वर्तमान में बिहार में शिक्षक पिन्टू राय ने किया।