झज्जर । हरियाणा के झज्जर जिले में दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक नशेड़ी बाप ने कुल्हाड़ी से वार कर अपनी एक 11 वर्षीय बेटी की जान ले ली, जबिक उसका नौ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है।
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक जिले के डीघल गांव में शनिवार को सुबह 5:00 बजे एक बाप ने अपनी ११ वर्षीय बेटी और बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्चों की मां ने धक्का देकर बेटे की जान तो बचा ली लेकिन हत्यारे बाप ने सो रही बेटी के गले पर कुल्हाड़ी चला दी, जिससे उसकी मौत होगई। संबंधित थाने की पुलिस ने बच्चों की मां की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है आरोपी आनंद फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
नशेड़ी बाप ने कुल्हाड़ी से वार कर ले ली बेटी की जान