the jharokha news

निगम कमिश्‍नर से मिले पंजाब वैकवर्ड क्‍लासेस के उप चेयरमैन मो: गुुलाब, उठाई डेंगू की समस्‍या

  • नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभरवाल और निगम के उच्च अधिकारियों के साथ वार्ड न.22,28,29,30 और 31 में डेंगू की समस्या को लेकर मुलाक़ात करते हुए मुहम्मद गुलाब (वाईस चेयरमैन बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवेलपमेंट एंडफाइनेंस कॉर्पोरेशन पंजाब)

लुधियाना : पंजाब बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कारपोरेसन (पंजाब सरकार ) के उप चेयरमैन मोहम्मद गुलाब नगर निगम के कमिश्नर प्रदीप सभरवाल के साथ मुलाक़ात की। इस दौरान उन्‍होंने अफसरों के सामने इलाके की सीवरेज समस्याओं के बारे में और डेंगू बीमारी जो पैर पसार रहा है। इसके बारे में विचार विर्मश किया गया।

  Ghazipur News : बिहार के हाजीपुर से भागी लड़की गाजीपुर में बरामद, Punjab पंजाब में प्रेमी से जा रही थी मिलने

मोहमद गुलाब ने निगम कमिश्नर को  बताया कि  एक तरफ लोग कोरोना महामारी से  झेल रहे है। वही दूसरी डेंगू बीमारी भी  आपना प्रकोप बढ़ाना शुरू कर दिया। जिससे इलाके के लोग काफी परेशान हैं। बता दें कि वार्ड  नंबर  22, 28, 29, 30, 31,  और अन्य इलाको में डेंगू महामारी तेजी से फेल रहा। पर सेहत विभाग और नगर निगम अधिकारियों का इस पर कोई ध्यान नही दे रहे।

  मुख्तार अंसारी पर पंजाब में तेज हुई सियासत

उन्होंने डेंगू के प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से तुरंत प्रभाव से सभी वार्डो में समय समय पर स्प्रे करवाने के आदेश जारी करवाये। मोहम्‍मद गुलाब ने कहा कि इलाका निवासियों को सभी सहूलतें उपलब्ध कराना ही उनका उद्देश्य है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से उनके द्वारा तुरन्त प्रभाव से यह कदम उठाया गया है । जिसके बाद निगम कमिश्नर ने तुरंत ही अफसरों की ड्यूटी लगाकर काम शुरू करवाने का अश्वाशन दिया।








Read Previous

कोरोना से बचाता है आयुर्वेदिक काढ़ा : डॉ: सूद

Read Next

पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत से मिले पूर्वांचल विकास परिषद के एएन मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published.