the jharokha news

Uncategorized

पंजाब के फिरोजपुर में अंगीठी के धुएं से तीन लोगों की मौत

फिरोजपुर । पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक बहुत ही मार्मिक खबर सामने आई है। यहां अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण एक महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। यह घटना जिले के गांव हामदवाला उताड़की बताई जा रही है। ठंड से बचाव के लिए अंगीठी जलाकर रखे थे घर में
बताया जा रहा है कि गांव हामद वाला उताड़ में एक महिला सर्दी से बचाव के लिए रात को अंगीठी जला कर घर रखी थी।

टेवी देखते देखते महिला और उसके दोनो बच्चे दरवाजा बंद कर के सो गए। इस दौरान रात को कमरे में अंगीठी के धुंए से जहरीली गैसे भर गई। जिससे दम घुटने के कारण महिला और उसके बच्चों की मौत हो गई। इस घटना का पता तब चला जब वह सुबह भैंस दूहने नहीं उठी। इस के बाद जब उसके जेठ ने कमरे का दरवाजा खोल कर देखा तो महिला और उसके बच्चे चारपाई पर मरे पड़े थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले जांच शुरू कर दी है।

पंजाब के फिरोजपुर में अंगीठी के धुएं से तीन लोगों की मौत
मृतका और उसके बच्चों की फाइल फोटो।

बंद था कमरे का रोशनदान मृतका राजवीर कौर के ससुर ने बताया कि राजवीर का पती दो साल से मलेशिया में है। रात को खाना खाने के बाद राजवीर अपने दोनो बच्चों साहिलप्रीत और एकमप्रीत सिंह के साथ टीवी देख रही थी। इस दौरान वह ठड से बचने के लिए घर में अंगीठी जला कर रखी थी, जो टीवी देखते देखते दरवाजा बंद करके सो गई। रोशनदान बंद होने की वजह से अंगीठी का धूंआ बाहर नहीं निकल पाया और उसका जहरीला गैस घर में भर गया। जब दरवाजा खटखटाया गया तो बहू ने अंदर से कोई जवाब नहीं दिया। दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला तो देखा बहू अपने दोनों बच्चों के साथ चारपाई पर मरी पड़ी है। कमरे में हल्का-हल्का धुआं था।

घर में अंगीठी जला कर रखे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान

ठंड से बचने के लिए यदि आपने अंगीठी जलाई है तो उसे कमरे में रख कर न सोएं। अंगीठी के धुएं जहरीली गैस निकलती है। यदि आपने अंगीठी को कमरे में रखना ही है तो कमरे के रोशनदानल और जंगले खुले रखें। सही तो यही होगा की अंगीठी को सोते समय कमरे में न रखें।

पंजाब के फिरोजपुर में अंगीठी के धुएं से तीन लोगों की मौत







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *