the jharokha news

उत्तर प्रदेश

पुलिस के राडार पर मुख्‍तार के मददगार

लखनऊ : इस दिनों उत्‍तर प्रदेश में भूमाफियाओं पर हो रही ताबड़तोड़ कानूनी कार्रवाई से इनके पसीने निकल रहे हैं। इन माफियाओं में मुख्‍तार और अतीक का नाम पहले स्‍थान पर है। ऐसे में अब पुलिस की निगाह इन दोनों अपराधियों के पनागाहरों पर गड़ी हुई हैं।

पुलिस उपायुक्‍त सुजीत पांडेय के मुताबिक मऊ सदर के विधायक माफिया डान मुख्‍तार अंसारी के मददगारों में बड़े बिल्‍डर और कई वकील शामिल हैं। उन्‍होंने कहा कि इन्‍हीं बिल्‍डरों के मार्फत मुख्‍तार काली कमाई को सफद कर रहे है। पांडे के मुताबिक बिल्डरों और वकीलों के 42 मोबाइल नंबर मिले हैं जिनकी कॉल डिटेल निकलवाई गई है।

उन्‍होंने बताया कि ये ऐसे वकील हैं जो माफियाओं से जुड़े लोगों के मुकदमों की पैरवी के अतिरिक्‍त झगड़े की जमीनो कब्‍जा करना, जमीन खाली करवाना और फर्जी कागजात बनवाने का ठेका लेते हैा। पुलिस आयुक्‍त ने कहा कि मुख्तार और उसके मददगारों व पनाह देने वालों के बीच संबंधों की सूचनाएं एकत्र की जा रही है।

 

 







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *