लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी साधना सिंह गुप्ता कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता हैं।
हलांकि की पार्टी की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि मुलायम सिंह यादव में कोरोना के किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। उन्हें सांस लेने में परेशानी की वजह से उनकी जांच कराई गई तो संक्रमण की बात सामने आई।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि अपने पिता के स्वास्थ्य की स्थिति जानने के लिए वे लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं। उनके पिता की हालत स्थिर है।