the jharokha news

प्रवासी सेल के चेयरमैन ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

लुधियाना (पंजाब): कोरोना महामारी (कोविड-19)को लेकर माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  के दिशा निर्देश अनुसार मिशन फ़तेह के तहत डॉक्टर शमिम अंसारी की देख रेख में वार्ड न. 28 ईश्वर कालोनी ढंडारी खुर्द में प्रवासी सेल के चेयरमैन मोहमद गुलाब की अगुवाई में जरूरतमंद लोगो को राशन वितरित किया गया।  इस मौक़े पर विपिन गुप्ता ,बाबु राम यादव ,विश्राम सिंह, कामरेड विनोद तिवारी ,शिव प्रसाद मोर्या ,सूरज कुमार ,राम प्रसाद महतो ,मो. इस्लाम ,अफ़सर आलम,बाबा अलाउद्दीन ने बताया की कांग्रेस सरकार द्वारा चलाया गया यह मिशन फतेह कोरोना महामारी में बहुत सराहनीय कार्य कर रहे है।

  दाऊद का गुर्गा अब्दुल माजिद जमशेदपुर से गिरफ्तार

वही इलाके के लोगो ने पँजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, मंत्री भारत भूषण आशू  प्रवासी सेल के चेयरमैन मोहमद गुलाब को दिल से धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रवासी सेल के चेयरमैन मोहमद गुलाब ने बताया कि जब तक कोरोना महामारी रहेगा तब तक जो गरीब वर्ग के लोग है। उन्हें पँजाब सरकार द्वारा मिशन के तहत उनके घर तक राशन मिलेगा। इसमें कोई भी राजनीतिक नही होगी और ना ही कोई पछपात होगा । ओर नाही कोई भेद भाव जो भी उन्हें राशन दिया जाएगा।








Read Previous

भदोही में दरिंदगी दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या कर शव तेजाब से जलाया

Read Next

प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पकड़कर करवा दी शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published.