झरोखा न्यूज, नेटवर्क : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष अरनव ठाकुर की अध्यक्षता में रविवार को ढंडारी खुर्द में सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य मेहमान के तौर पर श्री राष्ट्रीय राजपूत सेना के मीडिया प्रभारी ठाकुर बंटी पठानिया मुख्य रूप से शामिल हूए। सेमिनार समारोह में प्रवीण राजपूत को हल्का साहनेवाल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
प्रदेशभर में होंगी सेना की न्युक्तियां
प्रवीण राजपूत ने कहा कि जो जिम्मेवारी मुझे इस पार्टी की ओर दिया गया है। मैं जिम्मेवारी के साथ करूंगा। और श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के झंडे को बुलंद करेंगे। इस अवसर पर ठाकुर बंटी पठानिया और अरनव ठाकुर ने संयुक्त रूप से कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी जी और पंजाब सचिव श्री लक्की ठाकुर के आदेशों के अनुसार अब पूरे पंजाब में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा नियुक्तियां शुरू कर दी गई है।
भाईचारे को मजबू व देश विरोधी ताकतों का विरोध करना है मकदस
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का मकसद भाईचारे को मजबूत करना और देश विरोधी ताकतों का विरोध करना है। इस अवसर पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भाईचारा कमेटी के सीनियर प्रधान श्री संतोष कुमार विशेष रूप पर उपस्थित हुए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर ठाकुर बंटी पठानिया, अरनव ठाकुर, अभी मिश्रा, सोनू पांडे, प्रभु पंडित, दूधनाथ यदुवंशी, आशुतोष, हैप्पी सिंह, प्रवीण राजपूत, लखविंदर सिंह लक्खा, संतोष कुमार आदि शामिल रहे।