the jharokha news

फराटा पंखा बना मौत का कारण, गई नवयुवक की जान

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) बरेसर थाने क्षेत्र के बहरनपुर ग्रामसभा भोपतीपुर में गुरुवार को करीब दो.बजे फराटा पंखे में करंट उतरने से 23 साल नवयुवक की मौत हो गई,। प्राप्त सुचना के मुताबिक गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे मोहन राजभर पुत्र सौदागर राजभर चल रहे फराटा पंखे को अपने तरफ मोड़ रहा था,अचानक ही चल रहे फराटे पंखे में करंट उतर आया और वो वहीं जमीन पर गिर तड़पने लगा ।

  मुजफ्फरनगर में एक साथ 16 लोगों को उम्र कैद, वजह जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

किसी तरह परिवार के लोगों ने पंखे को बंद कर उसे आननफानन में बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां चिकित्सकों ने मोहन राजभर को मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सुचना मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया।
वहीं मोहन की पत्नी व मां का रो रो कर बुरा हाल था।जैसे ही मोहन की मृत्यु की सुचना गांव वालो को मीली पुरे गांव में मातम छां गया।वहीं बरेसर पुलिस ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।








Read Previous

खानपुर पुलिस ने सुलझाया,गबन का मामला

Read Next

ट्रक के धक्के से युवक की मौत,ट्रक चालक फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published.