रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में एक विवाहिता का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। प्राप्त सुचना के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के देहाती गोंडा गांव की सितारा की शादी एक वर्ष पुर्व अशफाक पुत्र लाल मुहम्मद से हुई थी।
सितारा के ससुराल वालो ने बताया की बुधवार की सुबह बहु सितारा का शव दुपट्टे मे लटकते हुए मिला ।वही पड़ोसियों ने बताया की सितारा व उसके पती के बीच हमेशा परिवारीक कलह के वजह से झगड़ा होता था। बुधवार की सुबह जब सितारा के कमरे में परिजनो ने उसके शव को देखा तो उसकी सुचना पुलिस को दी सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच सितारा के मायके वालो को भी बुला लिया।खानपुर पुलिस ने बताया की शव.को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।