the jharokha news

भाजपा नेता को मारी गोली, मौत

पटना : भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेश कुमार झा उर्फ राजू बाबा की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। यह घटना बिहार की राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र के तेजप्रताप नगर की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि राजू बाबा दो दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे।

बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्‍थानीय भाजपा नेता राजू बाबा सुबह करीब छह बजे सैर पर निकले थे। तभी तेज प्रताप नगर में सीताराम उत्‍सव हॉल के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्‍हें बेहद करीब से गोली मार दी। बताया जा रहा है कि गोली उनकी कनपटी पर सटा कर मारी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

  राबड़ी आवास के बाहर भारी हंगामा

सुबह छह अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

बताया जा रहा है कि राजेश कुमार झा उफ राजू बाबा सुबह छह बजे सैर पर निकले थे। तभी ताक में बैठे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। राजू बाबा की हत्‍या की सूचना मिले ही मौके पर पहुंची बेउर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि उनका किसी कोई रंजिश नहीं थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि वह हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। अपराधी जल्‍द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

  जिस्‍मफरोशी के अड्डे का पर्दाफाश, 15 लड़कियों को कराया मुक्‍त

 








Read Previous

रोगों से बचाती है रोग प्रतिरोध की क्षमता

Read Next

वेतन न बढ़ने से नाराज सीवरमैनो ने किया प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published.