the jharokha news

उत्तर प्रदेश स्‍वास्‍थ्‍य

बाराचवर में भी जल्द आएगी कोरोना की वैक्सीन, पहले लगेगी सेहत कर्मियों को : डॉ: एनके सिंह

बाराचवर में भी जल्द आएगी कोरोना की वैक्सीन, पहले लगेगी सेहत कर्मियों को : डॉ: एनके सिंह

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराचवर के सभागर में सोमवार को समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को शासन के निर्देशानुसार कोविड 19 की जानकारी दी गई। चिकित्साधिकारी नवीन कुमार सिंह ने कहा की ऐसी भ्रांतियां फैलाइ जा रही हैं कि आने वाला कोविड का टीका लगवाने से इंन्फेक्शन हो रहा है। ये पूर्णतः गलत है, किसी भी टीका को बजार में लाने से पहले कई परिक्षण किये जाते हैं। डाक्टर नवीन कुमार सिंह स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा की कोविड 19 का टीका पूर्व रुप से सुरक्षित है।

पूरी तरह रूप से सुरक्षित कोरोना का टीका


ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक भारत भूषण श्रीवास्तव व डाक्टर नवीन कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से बताया की आने वाले कोविड 19 टीका के बारे में काफी भ्रांतियां फैलाइ जा रही हैं जो सरासर गलत है।
कोविड 19 का टीका विल्कुल सुरक्षित है। ऐसे अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
कोरोना का टीका काफी परीक्षणों के बाद स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है। जो जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध हो जायेगी।

पहले लगेगा स्वास्थ्य कर्मियों को टीका

डाक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया की पहले फेज में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। उन्होंने ए एन एम को जानकारी देते हुए बताया कि
जिसे टीका लगेगा उसे डाक्टरो की देख रेख में एक घंटे तक अस्पताल में रोका जायेगा। अगर कोइ दिक्कत होती है,तो तुरंत उसका प्रबंधन कर दिया जायेगा।उन्होंने बताया की टीका में परेशानी ना के बराबर है। डाक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया की पहले फेज के बाद शासन के निर्देशानुसार ही वैक्सीन लगाने की तैयारी की जायेगी।

इन चीजों की दी गई जानकारी

अस्पताल परिसर में वैक्सीन तथा कोल्ड चैन प्रवंधन सुरक्षित इंजेक्शन तथा अपशिष्ट प्रवंधन, मेनिटरिंग एवं सुपरविजन, कोविड क्रियान्वयन के लिए A E F I सर्विलेंस आदि कार्यक्रम का संचालन के बारे मे अवगत कराया गया। भारत भूषण श्रीवास्तव BPM एवं अध्यक्षता डाक्टर नवीन कुमार सिंह ने किया।

ये रहीं मौजूद
इस मौके पर श्री मती रजनी प्रसाद, झुन्नी,मंशा देवी,शांति देवी, दिलीपा चौहान, मीरा गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, दुर्गावती, शशि सुमन,मुन्नी श्रीवास्तव,अशोक कुमार बी सी पी एम,कमलेश राय फार्मासिस्ट, डाक्टर दानिश चिकित्साधिकारी मौजूद रहें।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *