the jharokha news

ब्लाक प्रमुख हत्याकांड मामले में लखनऊ पुलिस ने ध्रुव सिंह और अखंड प्रताप सिंह के खिलाफ दर्ज किया केस


लखनऊ – विभूतिखण्ड में अजीत सिंहः की हत्या मामले में नामजद fir हुई दर्ज। वादी और शूटरों की गोली से घायल म्रतक के साथी ने कराई fir दर्ज। fir में साजिशकर्ता धुर्व सिंह उर्फ कुण्टू सिंह और अखण्ड प्रताप सिंह का नाम शामिल। शूटर गिरधारी विश्कर्मा सहित अन्य 3 अज्ञात शूटरों के नाम भी fir में शामिल। सभी मऊ आजमगढ़ के रहने वाले।

विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह की हत्या में होनी थी म्रतक अजीत की कोर्ट में गवाही। गवाही रोकने के लिए आरोपियों ने कराई शूटरों से अजीत की हत्या। 19 जुलाई 2013 में हुई थी विधायक सर्वेश सिंह की हत्या। धुर्व सिंह उर्फ कुण्टू , अखण्ड प्रताप सिंह और गिरधारी शर्मा ने दिया था हत्या को अंजाम। मामले में मुख्य गवाह था म्रतक अजीत सिंह।

  फिर पलटी यूपी पुलिस की जिप्‍सी, खूंखार गैंगस्‍ट की लखनऊ पहुंचने से पहले ही मौत

ओके पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या मामले में शामिल खून लगी दो मोटरसाइकिल बरामद लखनऊ विभूति खंड के कठौता चौराहा के पास अजीत सिंह की गोली मारकर की गई हत्या के बाद कमता बस डिपो के पास खून से सनी चाबी लगी दो बाइके पुलिस ने किया बरामद। फोरेंसिक जांच के लिए भेजी।

  Ghazipur News : गाजीपुर जनपद में एक सौ चालीस कांस्टेबल बने हेडकांस्टेबल

ब्लाक प्रमुख हत्याकांड मामले में लखनऊ पुलिस ने ध्रुव सिंह और अखंड प्रताप सिंह के खिलाफ दर्ज किया केस








Read Previous

दहेज हत्या के मामलें में वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार

Read Next

करंडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सात डकैत गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published.