पटना । बिहार की राजधानी पटना में अपने तरह का एक अनोखा मामला सामने आया है। पटना हाई कोर्ट ने एक केस की सुनवाई करते हुए माननीय न्यायाधीश ने पीडि़त पति से कहा – पत्नी पराए मर्द के साथ भाग गइ तो अब उसे भूल जाएं और दूसरी की तलाश करें। अब वो आप की कहां रही।
यह है पूरा मामला दर असल यह मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले के बथनाहा का है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था।
इस मामले पुलिस ने पीड़ित पत्नी को भगवने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। इसी मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश पीके झा ने हताश पति को दिलासा देते हुए कहा कि पराए के साथ भाग गई पत्नी को अब भूल जाइए और अब दूसरी लड़की को तालाशिए। इस दौरान मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने आरोपी को जमानत दे दी।
केस की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने बताया कोर्ट को बताया कि नानपुर निवासी नागेंद्र जायसवा की शादी साल २०१७ में तान्या से हुई थी। शादी के बाद तान्या अपनी ससुराल चली आई। यहां आने के उसने अपने पति से आगे की पढ़ाई जारी रखने को ख्वाहिश जाहिर की। तान्या की इच्छा पूरी करने के लिए नागेंद्र ने उसका दाखिला दरभंगा के एक महाविद्यालय में करवा दिया।
कोरोना काल में लाकडाउन खुलने के बाद तान्या 22 अप्रैल को अपने मायके बथनाहा चली आई और चाचा के घर रहने लगी l इसी दौरान वह २३ मई को घर से लापता हो गई। कुछ दिन बाद घरवालों को पता चला कि तान्या अपने स्कूल के दोस्त राजेश कुमार के साथ भाग गई। इसके बाद तान्या के पित नागेंद्र ने राजेश के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया था।
भाग गई तो अब उसे भूल जाएं, दूसरी की तलाश करें