the jharokha news

भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर धरे गए नशा तस्‍कर

गुरदासपुर : पंजाब के पाकिस्‍तान से गुरदासपुर जिले के भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हेरोई की बरामदगी के मामले पुलिस ने तीन नशा तस्‍करों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। उल्‍लेखनीय है कि गुरदासपुर पुलिस कुछ सप्‍ताह पहले पाकिस्‍तान से आई करीब 22 किलो हेरोईन बरामद की थी। यह जानकारी बॉर्डर रेंज के आईजी सुरेंद्र पाल सिंह परमार ने प्रेस कांफ्रेंस में दी है।

  देवरिया के व्यक्ति का लुधियाना में कत्ल, खाली प्लाट में मिला शव

उन्‍होंने बताया कि आरोपी सुखदीप सिंह, हरजीत सिंह और हरजिंदर सिंह के खिलाफ गुरदासपुर, बटाला और अमृतसर देहाती में नशा तस्‍करी के कई मामले दर्ज हैंl आरोपितों के कब्जे से तीन पिस्टल, तीस हजार रुपये और कारतूस बरामद किए गए हैंl आईजी सुरेंद्र पाल ने बताया कि जांच में सामने आया है कि इसी गिरोह ने लुधियाना में कोऑपरेटिव बैंक में कुछ समय पहले पांच लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया थाl
उन्‍होंने बताया‍कि फिलहाल गुरदासपुर पुलिस तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही हैl हाजी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की छापामारी के लिए पुलिस टीमों को रवाना किया गया हैl

  युवती ने भाई से की शादी, परिजनों ने जीते जी कर दिया तर्पण

 








Read Previous

पांच लाख की सुपारी दे पति करवाई हत्‍या, शव जमीन में दबाया

Read Next

भुक्की और  शराब के समेत तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published.