the jharokha news

भारी मात्रा में शराब बरामद

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहें अभियान के तहत गाजीपुर की जमनिया पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।
जिसमे अलग अलग जगहो सें भारी मात्रा में करीब 4800
शीशी अबैध शराब के साथ दो चार पहिया वाहन व असलहा बरामद हुआ है।वही दो शराब तस्कर भी पुलिस के हाथ लगे हैं।
बुधवार को मिडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि जो शराब तस्कर गिरफ्तार किये गये है।वो अंर्तराज्यीय शराब तस्कर है।
उन्होंने मिडिया को बताया की मंगलवार शाम छः बजे के आसपास उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह वाहन चेकिंग कर रहें थे। तभी डेवढ़ी पिकेट के पास स्कार्पियो आते हुए दिखाई दिया पुलिस ने रोकने का इसारा किया तो स्कार्पियो चालक गाड़ी घुमाकर भागने लगा जिसे पुलिसकर्मियों ने पिछा कर करमहरी के पास चालक समेत पकड़ लिया।
उन्होंने ने बताया की पूछताछ में वाहन चालक अपना नाम शंभूनाथ यादव निवासी लाईन बाजार नईगंज जौनपुर बताया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया की तलाशी के दौरान उसके पास से 2400 शीश अबैध नराब के साथ एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ।
कप्तान ने मीडिया को बताया की इसी क्रम में उपनिरीक्षक राजीव कुमार अभाईपुर में वाहन चेकिंग कर रहे थे।तभी मुखबिर से सूचना मिली की एक मैजिक में भारी संख्या में अबैध शराब बेचने के नियत सें बिहार जा रहा हैं।
जैसे ही मैजिक वाहन पुलिस को दिखाई दि उसे रोक कर तलाशी ली गई।तो उसमे से एक तमंचा व एक कारतूस के साथ 2400 सौ शीशी अबैध शराब बरामद हुआ।पूछताछ में उसने अपना नाम मो. कासिम निवासी लोहता आजाद धमरीया जिला वाराणसी बताया ।
पुलिस कप्तान ने गिरफ्तार करने वाली टीम को पांच पांच हजार रुपये देने की घोषणा की उन्होंने बताया की गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का निम्न धाराओं में चलान कर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह,उपनिरीक्षक सेनापति,कां सौरभ,कां गोविंद, कां बलवंत, कां गोविंद निर्मल, कां रतनेश, उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्ता,कां सकेंद्र सिंह,कां निरज सरोज,कां मिथिलेश शामिल थे।







Read Previous

हत्या की नीयत से जा रहें,दो अपराधियों को बरेसर पुलिस ने पकड़ा

Read Next

पूर्वांचल समाज के प्रतिनिधियों संग टीआर मिश्रा ने की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *