रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।गुरुवार की शाम मरदह थाने क्षेत्र के सिगेंरा गांव में ट्रेक्टर से कुचलकर एक छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिगेंरा गांव निवासी कृष्णा राजभर पुत्र गनपत राजभर के रुप में हुई है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर थाने चली गई।वहीं मिट्टी लदी ट्रेक्टर ट्राली को भी पुलिस ने थाने लेकर चली गई।
सुचना के मुताबिक कृष्णा राजभर निर्माणाधीन 6 लेन मार्ग पर कही जा रहा था। तभी मिट्टी लदी ट्रेक्टर ट्राली के चपेट में आ गया जिससे उसकी तत्काल ही मौत हो गई। मौत की सुचना मिलते ही कृष्णा के परिवार में कोहराम मच गया तो उधर शव को थाने ले जाने की सुचना पर सैकड़ों ग्रामीणों ने सिगेंरा चट्टी पर चक्का जाम कर दिया।
जाम की सूचना पर जैसे ही मरदह थानाध्यक्ष बलवान सिंह जैसे ही पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव करने के साथ ही पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी करने लगे। उपद्रव की सुचना मिलते ही कासिमाबाद सीओ महिपाल पाटक मौके पर पहुंच कर किसी तरह आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया।
मरदह। ट्रेक्टर के निचे आने से छात्र की मौत,पुलिस की गाड़ी पर हुउ पथराव