the jharokha news

महोदय, घोटाला देखना हो तो फकराबाद चले जाइए


गाजीपुर। ब्लाक मुहमदाबाद की ग्राम सभा फाकराबाद इन दिनों सुर्खियां में बना हुआ है। ग्राम प्रधान राम करण सिंह यादव द्वारा ग्राम सभा के विकास कार्य में जमकर अनियमितता व धांधली बरती गयी है।

बताया जाता है कि ग्राम प्रधान रामकरण सिंह यादव ने सांसद निधि द्वारा बनाई गई। गांव में बनी सीसी सडक को अपने द्वारा बनवाया और ग्राम निधि द्वारा भी बनवाया गया बता रहा है।

  छत पर सो रहे पति-पत्‍नी को मारी गोली, पति गंभीर

ग्राम सभा में खरंजा जो लगा वह घटिया किस्म के ईट का है। बनाई गई रिपेयर खरंजा पर ग्रामीणों ने रोक लगा दिया। क्योंकि वह घटिया किस्म के ईट से बनाया जा रहा था। ग्राम सभा में ग्राम प्रधान स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जो शौचालय बनवाया है मानक के विरुद्ध है। किसी भी शौचालय में पानी की टंकी दिखाई नहीं दे रही है।

  किन्नर समाज गुरु गुडडन ने दिया दीपावली की शुभकामनाएं

ग्राम सभा में लगभग पचास परसेन्ट शौचालय यूज़ नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय का सीट घटिया किस्म की है। सूत्रों की माने तो ग्राम सभा के हर विकास कार्य में ग्राम प्रधान द्वारा जमकर लूट खसोट किया गया है। जिले के अधिकारी शुद्ध रूप से यदि निष्पक्ष जांच करा लें तो गांव सभा में पूरे गिनती में शौचालय भी नहीं हैं।








Read Previous

शादी के 14 साल बाद पति ने दिया तलाक, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

Read Next

68 साल की बुढि़या को चढ़ी इश्‍क की खुमारी, गंवा बैठी 17 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published.