आरा । बिहार के आरा जिले में अपनी तरह का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक मां ने अपने ही बेटे के खिलाफ कोर्ट में गवाही और बेटे को पांच साल की जेल हो गई। यह मामला बिहार में शराब बंदी के बावजूद शराब पीकर माता-पिता के साथ मारपीट किए जाने का है।
मामले के अनुसार आरा के चतुर्थ अपर जिला एंव सेशन जज त्रिभुवन यादव की अदालत में शराब पीकर माता-पिता को पीटने के एक मामले की सुनवाई चल रही थी। इस दौरा न्यायाधीश ने मां की गवाही पर बेटे को पांच साल के जेल की सजा सुनाई है/ यही नहीं आरोपी युवक पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
मामले के अनुसार आरा सिटी पुलिस ने प्रकाश पुरी शीतल टोला के रहने वाले आदित्य राज को उसकी मां रमावती देवी कि शिकायत पर इसी साल दस जून को गिरफ्तार किया था। रावती देवी का आरोप था कि उनका बेटा आदित्य शराब के नशे उनके और उनके पति के साथ मारपीट करता है।