बागपत : यहां मामूली विवाद में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के 11 कबूरतों की ईंटों से कूंच कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि थूकने को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ था। इससे से गुस्साए दूसरे पड़ौसी ने उसके पालतू कबूतरों को मारडाला। हलांकि अब यह मामला थाने पहुंच चुका है।
मरे कबूतरों की टोकरे में रखी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वीडियो बागपत कोतवाली इलाके के देशराज मौहल्ले की बताई जा रही है। आरोप है कि यहां रहने वाले धर्मपाल ने पड़ौस में रहने वाले राहुल को थूकने से मना किया था तो इस पर कहासुनी हो गई। धर्मपाल से हुई कहासुनी का बदला लेने के लिए राहुल पड़ौसी की छत से धर्मपाल की छत पर पहुंचा और वहां जाल में बंद कबूतरों को एक-एक करके निकाला और ईंट पत्थरो से पीट पिटकर मार डाला। धर्मपाल जब सुबह छत पर पहुंचे तो देखा कि सारे कबूतर मरे पड़े हैं। किसी ने राहुल को छत पर देख भी लिया और धर्मपाल को बता दिया। धर्मपाल ने इस मामले में आरोपी राहुल के खिलाफ बागपत कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।