the jharokha news

उत्तर प्रदेश

मुख्तार अंसारी की पत्नी व दो साले पर पुलिस ने कसा शिकंजा

मुख्तार अंसारी की पत्नी व दो साले पर पुलिस ने कसा शिकंजा

गाजीपुर : जिला पुलिस प्रशासन अपराधियों व अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालो के खिलाफ सख्त रुख अपना चुकी है। गाजीपुर पुलिस जहां अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल रही है।तो वहीं सरकारी जमीनों पर अबैध कब्जा करने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाई कर रही हैं।

पुलिस प्रशासन ने मुख्तार अंसारी की पत्नी और रिश्तेदारों पर मुकदमा

गाजीपुर पुलिस प्रशासन ने बाहुबली मोख्तार अंसारी की पत्नी व सालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस अधीक्षक डाक्टर ओमप्रकाश सिंह ने बताया की मुख्तार अंसारी आईएस 191अपराधी गैग का लीडर है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की अंसारी की पत्नी व दो साले पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मिडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया की मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी व उनके साले सरजील रजा व अनवर सहजाद अपराधीक गिरोह के रूप में कार्य करते है।

कुर्क जमीन पर किया है कब्जा

पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया की अंसारी की पत्नी व साले कुर्क की हुई जमीन पर अबैध रूप से कब्जा किया हुआ है। उन्होंने बताया की शहर कोतवाली के छावनी लाईन पर स्थित गाटा संख्या 162 जो जिलाधिकारी के आदेशानुसार कुर्क की गई है। उस जमीन पर अबैध रुप से कब्जा किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की कोतवाली मौजा के ही भूमी में भी अबैध रूप से कब्जा किया गया है। पुलिस ने बताया की बवेरी में अराजी संख्या 598 भी कुर्क जमीन है जिसपर अबैध रुप से कब्जा किया गया है।

सरकारी ठेका लेने के लिए प्रस्तुत किया था फर्जी दस्तावेज

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया की ये लोग फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी ठेका हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किया था। इसके तहत भी थाना कोतवाली मे भी मुकदमा पंजीकृत किया गया था।तत्पश्चात विवेचना आरोप पत्र प्रेषित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया की अपसा अंसारी के विरूद्ध भी सैदपुर मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है।उन्होंने बताया की सरकारी धन के गबन व अमानत मे ख्यानत मे अपराधीक कृत्य के संबंध मे सैदपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत हैं।पुलिस अधीक्षक ने बताया की इन सभी कृत्यों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अपसा अंसारी,सरजील रजा,अनवर सहजाद पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की गई है।







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *