the jharokha news

मुहम्मदाबाद ।एक किलो गांजे के साथ अभीयुक्त गिरफ्तार

मुहम्मदाबाद ।एक किलो गांजे के साथ अभीयुक्त गिरफ्तार

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशों व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत मोहम्मदाबाद पुलिस ने एक अभियुक्त को एक किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया की क्षेत्र में.हो रहे अपराधों को रोकने हेतु उपनिरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी ने मय हमराह क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे।इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति झोले में एक किलो गांजे के साथ आ रहा है।

  धर्म परिवर्तन कर की थी शादी, ससुरालियों से तंग आकर महिला ने खुद को भाजपा कार्यालय के सामने जलाया

सुचना के आधार पर बुधवार सुबह 8:30 बजे के आस पास शहनिन्दा बस स्टैंड पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया की तलाशी के दौरान उसके पास से एक झोले में अबैध गांजा बरामद हुआ।जिसका कुल वजन एक किलो था। पुछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आदिल खां पुत्र वकील खां मिरदहां मोहल्ला वार्ड न.23 थाना मुहम्मदाबाद बताया।पुलिस ने बताया की आदिल खां के उपर निम्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ श्री अशेषनाथ सिंह थाना मु0ब द गाजीपुर

  जमुनापारी बकरी की नस्ल को बचाने के लिए आये तीन करोड़ रुपये, विभागीय अधिकारी हजम कर गए

2. SSI राजीव कुमार त्रिपाठी थाना मु0बाद गाजीपुर ।
3. SI ल लत प्रसाद यादव थाना मु0ब द गाजीपुर
4. क 0 सुशील गौड़ थाना मु0बाद गाजीपुर ।
5. क 0 चन्दन पासवान थाना मु0बाद गाजीपुर ।








Read Previous

चौक पुलिस की लापरवाही दे सकती है कोरोना जैसी घातक बीमारी को बढ़ावा

Read Next

जहां से जाने वाली थी,बारात वहां घटी ऐसी घटना जान कांप जायेगी रुह

Leave a Reply

Your email address will not be published.