the jharokha news

मोहम्मद गुलाब ने सौ से अधिक लोगों को राशन बांटा

लुधियाना- सूबे के मुख्यमंत्री ,पंजाब खुराक एवं सप्लाई कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू, व खासकर पंजाब बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेसन (पंजाब सरकार)के उप चेयरमैन मोहम्मद गुलाब के पुरी तरह सहयोग से, डाबा रोड,मलेट्री कैप पीछे अचार वाली गली,हरगोविंद नगर ग्यासपुर,इसके अलावा वार्ड नं-22-शहीद बाबा दीप सिंह नगर,व शेरपुर खुर्द के रंजीत नगर में प्रधान पप्पू व बबलू अंसारी की देख रेख मे सौ से अधिक जरुरत मंद लोगो को राशन वितरण किया गया।

  खानपान और व्यायाम से बढ़ाएं रोग प्रतिरोधक क्षमता, कोरोनावायरस दूर

इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के जिला मुखी विपिन कुमार गुप्ता,बाबू राम यादव,बाबा अलाउद्दीन अंसारी,व अन्य लोगों की उपस्थिति में राशन वितरण किया गया।इस मौके पर सभी जरुरत मंद लोगो को राशन मिलने पर सूबे के मुख्य मंत्री,पंजाब खुराक व सप्लाई कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू, व उप चेरमैन मोहम्मद गुलाब का लोगो ने धन्यवाद किया।इस दौरान प्रधान पप्पू कुमार व बबलू अंसारी ने बताया कि जब तक कोरोना की बीमारी का माहौल रहेगा तब तक लुधियाना में कोई भी आदमी वगैर रोटी खाये सोयेगा नहीँ। सबको रोटी मिलेगा समय से।








Read Previous

शादी का झांसा देकर चार साल से कर रहा था युवती से दुष्कर्म, अब दे रहा है जान से मारने की धमकी

Read Next

स्टार्ट नहीं हो रही थी कार, जब बोनट खोला तो निकला अजगर

Leave a Reply

Your email address will not be published.