
उन्नाव। यूपी में चल रहे उपचुनाव हर कोई अपने-अपने तरीके से जनता के बीच जा कर अपने प्रत्याशी को जिताने की कोशिश में लगे हुए है। अगर बात की जाय उन्नाव जिला के 162 विधान सभा बाँगरमऊ से सपा प्रत्याशी सुरेश पाल की तो समर्थन में ग्राम सभा अरगूपुर, तिर्वा, हंसनापुर, गंज मुरादाबाद आदि भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में वोट माँगकर प्रत्याशी को जीताने की पुरजोर अपील करते हुए, सपा के युवा सिपाही रामज्ञान सिंह यादव व जिला उपाध्यक्ष यादव महासभा गाजीपुर व विधान सभा बिल्हौर की शान श्रीमती रचना सिंह ने क्षेत्र में कोविड-19 का पालन करते हुए जनसम्पर्क करने के बाद कार्यालय पर माननीय सुनील सिंह साजन एमएलसी प्रवक्ता, पूजा पाल पूर्व विधायक एवं दिग्विजय सिंह देव प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा व धर्मेन्द्र यादव जिलाध्यक्ष उन्नाव से मुलाकात करके चुनाव पर विशेष बातचीत कर रणनीति तैयार किये।